कोरोना संक्रमण रोकने में प्रदेश टॉप 10 में; अब सरकारी राशन दुकानों से सैनिटाइजर और मास्क भी बेचे जाएंगे

 जब देश के ज्यादातर राज्य कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। वहां संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मॉडल स्थापित कर देश के टॉप-10 राज्यों में अपनी जगह बना ली है। राज्य सरकार अब लोगों को सरकारी राशन की दुकान से मास्क और सैनिटाइजर भी देगी, वहीं 3 माह का राशन एक साथ दिया जाएगा। 


प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 10 मामले सामने आए। इनमें से 8 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में अभी तक 1 हजार 590 लोगों के टेस्ट किए गए हैं। केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों में किए गए इंतजामों की समीक्षा के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को 15 दिन और अधिक सतर्कता से काम करने की जरूरत है। 


राशन दुकानों से जरूरत के अन्य सामानों की बिक्री भी हाे सकती है
राज्य सरकार आदेश जारी किया है कि राशन की सरकारी दुकानों में अब मास्क, सैनिटाइजर और साबुन भी बेचा जाएगा। ऐसा ग्रॉसरी ओर मेडिकल की दुकानों से भीड़ कम करने के लिए किया गया है। सरकार ने अप्रैल, मई और जून का राशन एक साथ देने का भी फैसला किया है। पहले यह सिर्फ 2 महीने के लिए था।