भिलाई का एक युवक 6 दिन पहले यानी 25 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। रात करीब 2 बजे युवक को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ एम्स रायपुर लेकर गई। यहां आते ही इस युवक को बताया गया कि आपके सैंपल में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, आपको अब यहीं रहकर इलाज करवाना होगा। मंगलवार 31 मार्च को इस युवक को स्वस्थ बताकर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया, अब पढ़िए इस बीच उस युवक की आपबीती जस की तस उसी के शब्दों में-
"मुझे एयरपोर्ट पर फिट बताया गया"
'मैं 11 मार्च को सऊदी अरब से लौटा..तब तक कोरोना के भारत में संक्रमण की चर्चा थी, एयरपोर्ट पर हर यात्री की जांच की जा रही थी। मैं जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां भी सभी की स्क्रीनिंग की जा रही थी। मेरी भी जांच की गई। वहां कई तरह की मशीने लगीं थी, जांच के बाद वहां के एयरपोर्ट पर कहा गया कि मैं फिट हूं जा सकता हूं। रायपुर के लिए एयरपोर्ट से भी मुझे जाने दिया गया, वहां से कैब लेकर मैं घर आ गया।'
"एम्स में जांच भी करवाई"
'इसके बाद राज्य में कोरोना को लेकर चर्चाएं बढ़ चुकी थीं। करीब 5 दिन बाद पुलिस वाले मेरे घर आए और चेकअप करवाने की बात कहने लगे, मैंने उन्हें भी जानकारी दी। फिर मेरे भी मन में बात आई कि चलो जांच करवा लेते हैं, मैं बिल्कुल ठीक था, जैसे कोई सामान्य इंसान होता है। मैं एम्स गया वहां जांच करवाई। सारे चेकअप हुए, सब कुछ नॉर्मल था। मेरे सैंपल लिए गए और मुझे कहा गया कि रिपोर्ट का इंतजार करो। मैंने दो दिनों तक संपर्क किया। मगर रिपोर्ट के बारे में कुछ नहीं बताया गया, मैं और मेरा परिवार रिपोर्ट का इंतजार करता रहा।'