प्रदेश के 2 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह स्वस्थ , एम्स ने डिस्चार्ज किया, अब प्रदेश में कुल 6 संक्रमित

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 2 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं। 68 साल के बुजुर्ग और 33 साल के युवक को एम्स से डिस्चार्ज करके घर भेजा जा रहा। प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव के 6 मामले हैं। एम्स के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ करण पीपरे ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है, हमने दो बार पॉजिटिव आए लोगों के सैंपल जांचे, दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आई, इसलिए उन्हें अब डिस्चार्ज किया जा रहा है। लोग कह रहे थे कि बुजुर्गों में यदि कोरोना पाया गया तो वह नहीं बचता, मगर एम्स की टीम ने 68 के व्यक्ति को भी ठीक करने में कामयाबी हासिल की। हमें उम्मीद है कि जल्द ही अन्य मरीज भी ठीक हो जाएंगे।